जनपद बहराइच 07.08.2018
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में वंछित / वारण्टी / शराब बेचने वाले/ जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिये गये दिशा निर्देश में श्री सभाराज पुलिस अधीक्षक बहराइच ने आर0पी0यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को दिये थे उक्त आदेश के क्रम में श्री रबिन्द्र कुमार सिंह श्रीमान अपर पुलिस महोदय ग्रामीण व श्री Vijay prakash Singh श्रीमान क्षेत्राधिकारी नानपारा महोदय के कुशल निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 07 अगस्त 2018 को गठित टीम द्वारा जुआ खेल रहे जुआरियों को प्रांगण सहाआदत इन्टर कालेज कस्बा नानपारा से गिरफ्तार कर तथा मौके पर माल फड 830व जामा तलाशी के 440 रुपया व एक अदद तैलिया व 02 अदद अधजली हुई मोमबत्ती व 01 अदद मचिस बरामद कर उक्त के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 404/18 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायकि अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। नाम पता अभियुक्तः-
1.समीउल्ला उर्फ पप्पू पुत्र अलीयार निवासी तोपाखाना थाना कोतवाली नानपारा बहराइच। 2. तनबीर अहमद पुत्र इकबाल निवासी कबडिया टोला थाना नानपारा जनपद बहराइच। 3. सफीक पुत्र सईद निवासी भिस्ती टोला थाना नानपारा बहराइच। 4. अजीम पुत्र सलीम निवासी वावर्ची टोला थाना नानपारा बहराइच। बरामदगीः-
1. ताश के 52 पत्ते। 2. एक अदद तैलिया
3. अदद अधजली मोमबत्ती। 3.माल फड 830 रुपया। 4. माल जामा तलाशी 430 रुपया। 5. 01 अदद माचिस
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री बिपिन सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2.उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 3 आरक्षी उपेन्द्र नाथशुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 4. आरक्षी राजेश कुमार यादव,थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






