अपराध एवं अपराधियों तथा मुकदमें वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविन्द कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में आर0पी0 यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.08.2018 को पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 384/18 धारा 327/323/452/504/506 भादवि0 में नामित अभियुक्त को मुखबीर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त ननकऊ पुत्र देवता निवासी केशवापुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच साधन के इन्तजार में है भागने के फिराक मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर फल मण्डी के पास लखीमपुर बाईपास रोड पर पहुचकर समय करीब 10.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- अभि0 ननकऊ पुत्र देवता निवासी केशवापुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच गिरफ्तारी टीमः-
1- उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे चौकी प्रभारी गुरघुट्टा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2- का0 महेश चन्द्र उपाध्याय
3- का0 दिनेश यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






