Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 15, 2025 11:30:15 PM

वीडियो देखें

सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर होंगे उप निर्वाचन

सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर होंगे उप निर्वाचन

बहराइच 03 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद बहराइच में सदस्य ग्राम पंचायत के 89, ग्राम प्रधान के 09 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 05 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है। जारी अधिसूचना के अनुसार वि.ख. रिसिया के ग्राम पंचायत बलभद्रपुर, मोहरबा, महरथा, भगवानपुर कटघरा, निबिया हुसैनपुर, उटघनिया, भगतापुर, बुलबुल नेवाज, रघुनाथपुर, मासूपुर, खैरीदिकौली व पूरेरामदीन में स.ग्रा.पं., भदवारा में स.क्षे.पं. तथा भवनियापुर रामगढ़ी में प्रधान, वि.ख. चित्तौरा के ग्राम पंचायत रायपुर, किशुनपुर माफी, धरमनपुर, राजापुर माफी, कटिलिया भूप सिंह, कल्पीपारा, इटौझा व मोहरना में स.ग्रा.पं. व फकीरचक्र व धरसंवा में प्रधान, वि.ख. जरवल के ग्राम पंचायत गोंदौरा, महुरीकला, बेलनापारा, अनभापुर, जमापुर व कपूरपुर में स.ग्रा.पं., भखौरामाफी-जमापुर में स.क्षे.पं. एवं अहाता में प्रधान, वि.ख. नवाबगंज के ग्राम पंचायत माधवपुर रघुनाथ व बसन्तपुर कालिका में प्रधान व शिवपुर सेमरा मंे सदस्य ग्राम पंचायत पदों पर उप निर्वाचन होना है। इसी प्रकार वि.ख. फखरपुर के ग्राम पंचायत माधवपुर, भिलौराकाजी, टेड़वा अल्पीमिश्र, अचैलिया, अलीपुर दरौना व तखवा में सदस्य ग्राम पंचायत एवं सुपनी में प्रधान, वि.ख. शिवपुर में ग्राम पंचायत खैराकला में सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत, वि.ख. विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत बालापुर, खजुरार, उधरना सरहदी, नेवलापुर, झूरी कुइयां, गंगवल व रमनगारा में सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रतापपुर उपरहर में प्रधान, वि.ख. बलहा में ग्राम पंचायत बलसिंहपुर व ककरहा बोधवा में सदस्य ग्राम पंचायत एवं गिरधपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत, वि.ख. मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत जगल गुलरिहा में सदस्य ग्राम पंचायत एवं उर्रा-4 मंे सदस्य क्षेत्र पंचायत, वि.ख. कैसरगंज के ग्राम पंचायत रूकना खुर्द, कन्दौली, बासगांव, बैराकाजी, सिदरखा व मूसेपुर में सदस्य ग्राम पंचायत, वि.ख. महसी के ग्राम पंचायत मुद्धापुर, बहदुरिया, धनावा, सिपहिया प्यूली, कायमपुर, देवरायपुर, कोटिया, पचदेवरी, ऐरिया, बभनौटी शंकरपुर व बैकुण्ठा में सदस्य ग्राम पंचायत, वि.ख. तजवापुर के ग्राम पंचायत सबलापुर, मोगलहा, यादवपुर, कटहा, बौकहा, बसौना माफी, रमपुरवा, बैरिया, विराहिमडीहा, ऊंच गांव, उमरी दहलो व तमाचपुर सदस्य ग्राम पंचायत एवं खम्हरिया हरदो पट्टी मंे प्रधान तथा वि.ख. पयागपुर के ग्राम पंचायत झाला तरहर में सदस्य ग्राम पंचायत पदों पर उप निर्वाचन होना है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *