अवैध रुप से संचालित कर रहे बूचड खाने पर पुलिस का छापा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार तथा 04 कुन्तल भैसे का मांस बरामद थाना कोतवाली नानपारा। अपराध एवं अपराधियो अवैध रुप से संचालित बूचडखानो पर अकुश एंव प्रतिबन्धित पशुओ की काट कर अवैध मास विक्री केक्रम में दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री सभाराज द्वारा दिये गये आदेशो व निर्दशो के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रबिन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री विजय प्रकाश के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच श्री आर0पी0 यादव द्वारा थाना स्थानीय पर गाठित टीम द्वारा आज दिनांक 03.08.2018 मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली की फिरदौस के घर अवैध रुप से संचालित कर रहे बूचडखाना की सूचना पर टीम द्वारा घर पर पहुचकर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त फिरदौस कसाई पुत्र मुन्ना कसाई निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को समय 10.00 बजे हिरासत पुलिस में तथा मौके पर 04 कुन्तल कटा हुआ मांस इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 02 अदद छूरा, 01 एक टांगी व विकी के 1120 रुपया कब्जा पुलिस लिया गया तथा उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39718 धारा 429 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व मु0स्0सं0 398/18 धारा 4/25 आयुध एक्ट व मु0अ0सं0 399/18 धारा 4/25 आयुध एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। नाम पता अभियुक्तः-
1. फिरदौस कसाई पुत्र मुन्ना कसाई थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। बरामदगीः-
1.दो अदद चाकू(छूरा)
2. एक अदद इलेक्ट्रानिक तौल मशीन
3. एक अदद टांगी
4. 04 कुन्तल भैसे का मास
5. मास विक्री के 1120 रुपया
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. उ0नि0 विपिन सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2.उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 3. आरक्षी उपेन्द्र शुक्ला 4. आरक्षी राजेश कुमार यादव 5. आरक्षी राम नरेश सिंह 6. आरक्षी अनुज राय 7. महिला आरक्षी रोहिणी पटेल 8. महिला आरक्षी मंजू यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






