सुनित है की डीएम साहेब बहुत बढ़िया आये हैं। गोण्डा। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर नयापुरवा कुर्मिनपुरवा चौघरी पुरवा व आस पास के कई गांवों के बीच से एक सम्पर्क डामर मार्ग गया हुआ है बीते दो माह से उसी डामर मार्ग पर एक पेड़ गिरा पड़ा है आस पास के मार्ग से रोज जिले के अधिकारियों का आना जाना होता है लेकिन आज तक किसी अधिकारियों के कानों कान खबर नहीं पहुंची आज जब बाड़ ग्रस्त इलाका का जायजा लेने निकला तो इसी मार्ग पर गांव के कुछ लोगों से मुलाकात हुई मुलाकात में ग्रमीणों ने कहा की सुना है अपने डीएम साहेब बहुत अच्छे आये हैं यह बात सुनकर कुछ अजीब सा लगा की बाढ़ छेत्र को आने जाने वाला संपर्क मार्ग पर पेड़ पड़ा हुआ है उसको हटवाने के लिए जिले में किसी की जिम्मेदारी नही बनती है। ग्रामीणों ने इस डामर मार्ग से पेड़ को हटवाने का जिलाधिकारी से मांग किया है। जगराम रामगोपाल ननकऊ अमर बहादुर स्वामीदीन कुबेर नाथ पवन कुमार इनके साथ तमाम ग्रामीणों ने ये भी कहा यदि ये पेड़ रास्ते से नही हटा तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






