( रिपोर्ट – रुद्र आदित्य ठाकुर)
बहराइच महसी ग्राम पंचायत पूरे दिलदार सिंह मजरा लोनियन पुरवा में सरकारी खलिहान हेतु पड़ी जमीन जो कि घूर गड्ढे खलिहान हेतु ग्रामीणों के काम आती थी पर मेराज पुत्र रहमत अली ने निवासी ग्राम सभा पूरे दिलदार सिंह ने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसमें प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत होने की बात जानकारी में आई है तथा ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह से बात करने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि हम क्या कर सकते हैं मैंने सूचना दी है अपने ऊपर के अधिकारियों को लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है इस मामले में। जिसके बाद तहसीलदार से बात करने पर तहसीलदार ने कानूनगो को मौके पर भेज कर उस जमीन पर चल रहे कार्य को रोकने को कहा तभी तहसीलदार के आदेशानुसार अरुण को मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया पता मेराज जो की अवैध कब्जे किए थे से लिखित प्रारूप ले लिया जिसमें मेरा ने कहा है कि अब हम इस जमीन पर कोई भी निर्माण कार्ड नहीं करेंगे उसरा रोड आप इस फोटो में देख सकते हैं तथा लिखित प्रारूप पर ग्राम प्रधान तथा अन्य कई लोगों के दस्तखत भी हैं परंतु इतना कुछ होने के बावजूद भी मेराज पुत्र रहमत अली ने कार्य को जारी कर रखा है और सभी अधिकारी मोहन बैठे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






