(बहराइच)
फखरपुर ब्लॉक के सराय जगना ग्राम पंचायत में सोमवार को हुए कोटे के चुनाव में उसना पत्नी सलमान खान को सर्वसम्मति से निर्विरोध उचित दर विक्रेता चुन लिया गया। आज गांव के स्कूल में कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक की गई जिसमें ब्लॉक, फखरपुर के अधिकारी मिरत्नजय यादव और ADO,ISB नरेंद्र कुमार मिश्रा, ग्राम विकसाधिकारी गुलामुद्दीन जिलानी, जिलापंचायत सदस्य फारूख खा, ग्राम प्रधान मन्नान खा,चेतराम मौर्या एवं समस्त ग्राम वासियों की मौजूदगी में कोटेदारके लिए हुस्ना वाईफ सलमान खान का प्रस्ताव किया गया,जिसमे कोई दूसरा विपच्छ न होने के कारण निर्विरोध कोटेदार घोषित किया गया है
लगभग एक साल से यहाँ का कोटा दूसरे गांव में अटेच चल रहा था। जिससे ग्रामीणों को दूरी ज्यादा होने से परेशानी उठानी पड़ रही थी। कोटा चयन के लिये प्रस्ताव मीटिंग में ब्लॉक अधिकारियों ने समस्त ग्राम वाशियो की मौजूदगी में निर्विरोध उसना पत्नी सलमान को निर्वाचित घोषित किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित कोटे के कागजात उसना को सौंपे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






