फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला में आज सम खेत जा रहे रविन्द्र कुमार सिंह पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना गांव मन्दिर के पास की है. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए फखरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे दवा चल रही है 5 कुत्तो ने मुंह और गर्दन को बहुत बुरी तरह नोंचा है. जबकि कुले और हाथ पर दांत गड़ाने से गहरे जख्म हुए हैं. वहीं राहगीरों के शोर मचाने पर लोग लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हुए और कुत्तों को खदेड़ा.तो उनपर भी आक्रोशित होकर टूट पड़े
स्थानीय लोग नरेंद्र कुमार जय नरायन,नन्दकिशोर फुरकान भगोले हरपालशर्मा वती प्रेम नाथ सूरज लकी आदि को भी बुरी तरह घयल कर चुके है मामला सामने आने के बाद गांव के लोग की टीम हरकत में आई और कुत्तों को पकड़ने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी100नम्बर की पुलिस मौके पर है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






