थाना नवाबगंज आरिफ खान पुत्र लतीफ खा ़ निवासी जमादार गांव दाखिला बनकसही माल्ही बाजार से वापस आकर अपनी मोटरसाइकिल Hero Passion Pro काली रंग कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी घर के बाहर गेट पर खड़ा करके घर में चले गए कुछ देर बाद उनकी मां ने बताया की मोटरसाइकिल को 2 बाहरी व्यक्ति लेकर जा रहे हैं इस पर दौड़ते हुए अपने साथ अनीश खान शकील खान आदिल खान के साथ जमादार गांव से दौड़ कर सतीजोर के पास पकड़ा चोर मोटरसाइकिल छोड़कर धक्का देकर भागने लगा दूसरा साथी कुछ दूर मोटरसाइकिल पर सवार ग्रामीणों को देख कर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया मोटरसाइकिल ले जा रहे चोर को दौड़ाया तो चोर तालाब में गिर गया तब तक गांव के तमाम लोग पहुंच गए और उसे मारने पीटने लगे जिससे वह बेहोश हो गया फिर उसे उसको मोटरसाइकिल समेत कब्जे में लेकर प्राइवेट गाड़ी से चिकित्सा हेतु बाबागंज पीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने नानपारा चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया इलाज के दौरान ठीक होने पर उससे पूछने पर अपना नाम मोटे पुत्र शौकत निवासी गेलही गांव थाना नवाबगंज व पुराना निवास स्थान लौकी थाना रिसिया बताया दूसरा साथी का नाम लियाकत पुत्र मजीद निवासी गैलही गांव थाना नवाबगंज बताया जिसे बाइक समेत कब्जे में लेकर मुकदमा अपराध संख्या 69 / 18 धारा 379 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल रवाना किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






