(रिपोर्ट-रूद्र आदित्य ठाकुर) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज व्दारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री अजय प्रताप व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय रिसिया जनपद बहराइच श्री सुरेन्दर कुमार यादव के कुशल निर्देशन में दिनांक 10-06-2018 को थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र अन्तर्गत शेखापुरवा नहर पुल के पास से प्रभारी निरीक्षक सूरजप्रसाद मय स्टाप व्दारा दिनाँक 08-06-2018 को धोखाधड़ी से एक ट्रक मौरम को विशेश्वरगंज विधालय मे गिरवाकर नकद एक लाख नौ हजार नौ सौ रूपया ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किये जिनके कव्जे से एक लाख नौ हजार नौ सौ रूपया व घटना मे प्रयोग की गयी मोटर साईकिल बरामद की गयी जिससे जनता में पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। बरामदगी मु0अ0सं0110/2018धारा419-420-406-411भा0द0वि0 थाना विशेश्वरगंज बहराइच
1-एक लाख नौ हजार नौ सौ रूपया नकद
2-एक मोटर साईकिल विना नम्वर
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-उमाशंकर उर्फ पतरकू मिश्रा पुत्र प्रेमनरायण मिश्रा नि0ग्राम चक पुरानी थाना कैशरगंज बहराइच
2-अमित कुमार गुप्ता पुत्र नि0ग्राम कडंसर थाना कैशरगंज बहराइच
गिरफ्तारी करने वाले
1-प्रभारी निरीक्षक सूरजप्रसाद
2-उप निरीक्षक शिवकुमार यादव
3-का0सन्तोष कुमार
4-का0सन्तोष कुमार
थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






