(रूद्र आदित्य ठाकुर )हरदी/महसी बहराइच -अयोध्या प्रसाद व सुखलाल पुत्र पुत्ती लाल अयोध्या प्रसाद शुरू से ही सुख लाल को नाजायज परेशान करते चले आ रहे है,सबसे ज्यादा जमीन व जगह धन परिवार अयोध्या प्रसाद के पास है,यहाँ पँचायत में मामला सुलझ नही पाता है क्योंकि अयोध्या प्रसाद व उनके लड़के रावीन्द्र प्रसाद व राजेश और पोता रंजन यह सब मार पीट गाली गलौच पर आमादा हो जाते है,अयोध्या प्रसाद का कहना है कि सुखलाल तुम्हारे एक लड़का है हमारे दो है जो हमसे बचे ओ तुम्हे मिलेगा वही सुखलाल का कहना है कि हमको1/2 चाहिए अब न परेशान करो बहुत ही हद पार कर चुके हो लेकिन ये लोग मानने का नाम नही ले रहे है,पहले ऐसे ही एक बार मारपीट होने पर मामला थाने को जा चुका है उनके घर के बगल में सुखलाल की चौपाल है जिस पर अयोध्या प्रसाद की बॉस के पेड़ लगे है जो गिर कर सारी टीन शेड को चौपट के दिया अब टिन शेड को सही करवाने हेतु कुछ ब्यवस्था की तो बॉस काटने को कहा तो मार पीट गाली गलौच पर आमादा है सुखलाल अन्य पेड़ काटे तब यह बॉस कटेगा आज भी अयोध्या प्रसाद के पास 1/3का हिस्सा लगभग मौजूद है जब कि सुख लाल पंडित अपने परिवार से मारपीट नही चाहते है,आज सुबह बॉस काटने को लेकर विवाद हुआ जिसे पत्रकार पिता पुत्र ने किसी तरह भाग कर जान बचाई,जब कि आप सबको ज्ञात होगा कि अशोक पंडित के पिता ही सुखलाल पंडित है। मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही तय करेगा?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






