(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर ) महसी बहराइच -ग्राम सभा हरदी गौरा में मजरा छिटन पुरवा गाँव के किनारे से 11 हजार की लाइन काफी पुरानी है लेकिन छिटन पुरवा चिराग तले अंधेरा रह गया लाख कोशिशों के बावजूद लाइट की ब्यवस्था नही हुई तब ग्राम प्रधान हरदी गौरा श्रीमती अनीता मौर्या पत्नी करुणा शंकर मौर्य ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सोलर छिटन पुरवा में वितरित किये लगभग 60% अंधेरे में चिराग जलाकर लोगो को अंधेरे से उजाले में लाने की प्रेरणा दी है,आप सभी जानते है कि की ग्राम प्रधान हरदी गौरा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित है और पति देवता, पूर्व जेई,व वर्तमान में अखिल भारतीय प्रधान संघ के प्रदेश महामंत्री है जहाँ उजाले को पाकर गरीबो के चेहरे खिले है वही चर्चा का विषय भी है जहाँ कुछ खुली वार्ता न होने के कारण विश्वास घात भी हुआ कारण यह कि दिमाग से काम नही हुआ जितने व्यक्तियों को लगभग प्राप्त सोलर -राम नरेश शुक्ला, केशव राम मिश्रा, लाला राम कश्यप,मेड़ी लाल कश्यप,मन्नू मिश्रा, कमलेश यादव,जगदीश वर्मा,रामू कश्यप,खिचड़ी लाल कश्यप,हनुमान प्रसाद कश्यप,राम भजन कश्यप,अयोध्या प्रसाद पंडित,शिव शंकर बाजपेयी,भगौती प्रसाद कश्यप,रामू कश्यप,राम नरेश वर्मा,जगदीश कश्यप,बहादुर वर्मा,श्याम लाल वर्मा,मैकू धोबी,कुन्तन कश्यप,राम नरेश वर्मा,गायत्री मिश्रा,भगौती प्रसाद वर्मा को सोलर प्रदान किया है आपको बताते चले की इस गाँव मे सबसे पहले श्रीमती कृष्णावती सिंह पत्नी बृजेश्वर सिंह उर्फ धीरू भैया ने अशोक पंडित की लिखाई पर खुश होकर यथा उचित मजदूरी के साथ सोलर प्रदान किया था,जहाँ छिटन पुरवा में अंधेरे से कुछ निजात मिली है वही कुछलोग अभी आस लगाए बैठे है,स्वाती के बूंद की भांति,एक सोलर में दो लाइट होती तो इतनी परेशानी का सामना प्रधान जी को शायद नही करना पड़ता फिर भी जो हुवा वह अच्छा ही हुवा आशा ही जीवन है बदलाव देखते देखते पीढ़ी बदल गयी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






