अपराध एवं अपराधियों तथा मुकदमें मे वंछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कडे दिशा निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज द्वारा दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविन्द कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में श्री विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 02.06.2018 को पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 292/18 धारा 363/366 भादवि0 में नामित अभियुक्त को मुखबीर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त मो0 रजा पुत्र ननकऊ निवासी कग्गर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच तथा मुकदमें से सम्बन्धित अपृहता नफीसुन पुत्री रियासत अली निवासी कग्गर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच दोनो अमरैय्या तिराहे पर खडे है साधन के इन्तजार में है भागने के फिराक मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर अमरैय्या तिराहे पर पहुच कर समय करीब 04.30 बजे भोर में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। नाम पता अभियुक्तः-
1. मोहम्मद रजा पुत्र ननकऊ निवासी कग्गर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 श्री अजय कुमार पान्डेय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2. आरक्षी पवन कुमारयादव 3. आरक्षी महीप शुक्ला 4. महिला आरक्षी देवकी शर्मा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






