पयागपुर -डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर संदिग्धों पर नज़र रखने के निर्देश के क्रम में आज़ थानाध्यक्ष पयागपुर विद्या सागर पांडेय ने हमराहियो के साथ थाना क्षेत्र के बस स्टाप पयागपुर, भूपगंज बाजार, कोट बाजार आदि बाज़ारों में पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया व दुकानदारो में पुलिस के इकबाल को कायम करने के लिए सीधा सम्बाद किया। इस दौरान सभी संदिग्धों व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली गयी। शोहदों को उनके पिता को बुलाकर चेतावनी दी गयी। कि अगर दोबारा शिकायत मिलीं तो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस से इस क़दम की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है। इस दौरान उप निरीक्षक अखिलेश मिश्र, बीरबल, ओंकार सहित थाने से समस्त उपनिरीक्षक, सभी आरक्षी व महिला आरक्षी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






