बहराइच अभी अभी पुलिस अधीक्षक सभाराज ने अपने भारी पुलिस बल के साथ घण्टाघर से पीपल तिराहे से रोडवेज तक किया रूट मार्च हटवाया गया अतिक्रमण। कप्तान के काफिले में सम्मिलित एक अधिकारी ने बताया कि डी जी पी ओपी चौहान के सख्त निर्देशानुसार शहर में पुलिस द्वारा पैदल गस्त करके पटरी के बाहर दुकानदारों को नाली के अंदर रहने की हिदायत दी साथ ही रोडवेज बस अड्डे पर पहुँके सड़क पर खड़ी बसों को देख बिफरे कप्तान ने इस तरह रोड पर खड़ी गाड़ियों पर सख्त रूप अपनाते हुए एआरएम को मिलने के लिए 11 बजे का दिया समय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






