(रूद्र आदित्य ठाकुर) गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुड़वारा में आयी तेज आंधी से मस्जिद की मीनार एक घर पर जा गिरी जिससे घर मे मौजूद करीब 10 लोग मलबे में दब गए जिससे गाव में कोहराम मच गया आसपास के गावो के लोग भी पहुच गए और जेसीबी बुलाकर मलवा हटवाया तब तक गृहस्वामी अजीउल्ला 60 उनकी लड़की 15 वर्ष लड़का 20 वर्ष की मौत हो चुकी थी साथ ही मृतक अजीउल्ला के परिवार के पांच लोगों को 108 एम्बुलेन्स सेवा से सीएचसी गोला भिजवाया गया अभी मलबे में एक बच्चे के फसे होने का अंदेशा है ग्रामीण अभी भी जेसीबी से मलवा हटा कर बच्चे की तलाश कर रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






