Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 9:58:05 AM

वीडियो देखें

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में विभिन्न संवर्गों के 284 कार्मिक स्थानान्तरित

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में विभिन्न संवर्गों के 284 कार्मिक स्थानान्तरित

प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर उ0प्र0 परिवहन निगम ने मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर के विभिन्न संवर्गों सम्बन्धी 284 कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिये है। इसमें वरिष्ठ लेखाकारों के 53 कार्मिक, लेखाकारों के 78 कार्मिक, केन्द्र प्रभारियों के 93 कार्मिक, प्रधान लिपिकों के 30 कार्मिक, सीनियर फोरमैन-प्रथम एवं द्वितीय के 30 कार्मिक आज स्थानान्तरित किये गये है। इसमें मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ लेखाकारों में श्री सत्येन्द्र वर्मा निगम मुख्यालय से बारांबकी डिपो लखनऊ क्षेत्र, श्री आशीष कुमार निगम मुख्यालय से लखनऊ क्षेत्र, श्री प्रमोद मिश्रा निगम मुख्याल से बरेली क्षेत्र, श्री श्याम सुन्दर कपूर निगम मुख्यालय से लखनऊ क्षेत्र, श्री मिलाप सिंह निगम मुख्यालय से फैजाबाद क्षेत्र, श्री सुरेन्द्र कुमार निगम मुख्यालय से कानपुर क्षेत्र एवं श्री रवीन्द्र त्रिवेदी निगम मुख्यालय से फैजाबाद क्षेत्र, श्री फूलचन्द गोरखपुर क्षेत्र से निगम मुख्यालय, श्री सन्तोष कुमार लखनऊ क्षेत्र से निगम मुख्यालय, श्री राकेश कुमार शर्मा लखनऊ क्षेत्र से निगम मुख्यालय व श्री राकेश साहू लखनऊ क्षेत्र से निगम मुख्यालय में स्थानान्तरित किये गये। वहीं मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर के 78 लेखाकारों में श्री सियाराम फैजाबाद क्षेत्र से निगम मुख्यालय, श्री प्रभु दयाल वर्मा हरदोई क्षेत्र से निगम मुख्यालय, श्री देवेन्द्र वर्मा हरदोई क्षेत्र से निगम मुख्यालय, श्री सुनील कुमार गौतम केन्द्रीय भण्डार निगम मुख्यालय से हरदोई क्षेत्र, श्री राज किशोर केन्द्रीय भण्डार निगम मुख्यालय से कानपुर, श्री मो0 इस्लाम निगम मुख्यालय से कानपुर क्षेत्र एवं श्री कुॅवर विक्रान्त मौर्य निगम मुख्यालय से क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ में स्थानान्तरित किये गये। इसी प्रकार केन्द्र प्रभारियों के 93 स्थानान्तरित कार्मिकों में श्रीमती उमा भट्ट इलाहाबाद से लखनऊ, श्रीमती माधुरी देवी तिवारी इलाहाबाद से लखनऊ, श्रीमती उषा सिंह कानपुर से लखनऊ श्री हरिओम सिंह कानपुर से लखनऊ, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव हरदोई से लखनऊ, श्रीमती रीता सक्सेना हरदोई से लखनऊ, श्रीमती तरन्नुम निशां देवीपाटन से लखनऊ, सुश्री पूनम रानी उज्जवल मेरठ से लखनऊ क्षेत्र, श्रीमती शीबा रिजवी लखनऊ से हरदोई, श्रीमती राधा प्रधान लखनऊ से हरदोई, श्रीमती ममता साहू लखनऊ से हरदोई, श्री संजीत कुमार गुप्ता लखनऊ से हरदोई श्रीमती सुनीता अवस्थी लखनऊ से कानपुर, श्रीमती लायका खातून लखनऊ से कानपुर, कु0 पुष्पांजलि लखनऊ से कानपुर व श्रीमती प्रतिमा शुक्ला लखनऊ से कानपुर के लिए स्थानान्तरित की गयी। इसी प्रकार 30 प्रधान लिपिकों में से श्री अवधेश कुमार लखनऊ से सहारनपुर, श्रीमती शरद श्रीवास्तव लखनऊ से कानपुर, श्री रामबक्श लखनऊ से कानपुर, श्री धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव लखनऊ से हरदोई व श्रीमती उपमा श्रीवास्तव लखनऊ से हरदोई क्षेत्र में स्थानान्तरित की गयी। सीनियर फोरमैन-। एवं सीनियर फोरमैन-। । के 30 कार्मिकों का स्थानान्तरण जिन मुख्यालय व क्षेत्रों में किये गये। उनमें श्री एस0पी0 श्रीवास्तव टी0एम0सी0 मुख्यालय से डा0रा0म0लो0का0 कानपुर, श्री अजय कुमार लखनऊ से के0कार्य0 कानपुर, श्री रमेश बाबू देवीपाटन से लखनऊ, श्री सुभाष चन्द अलीगढ़ से लखनऊ, श्री विनोद कुमार राय आजमगढ़ से लखनऊ व श्री मो0 शाबिर लखनऊ से के0कार्य0 कानुपर के लिए स्थानान्तरित किये गये।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *