बिना रजिस्ट्रेशन जेसीबी मशीन, बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रनिरीक्षकाली और सरकारी जमीन का कलेजा चीरकर खनन माफियाओ से मिलकर जेब भरना और जिला अधिकारी बलरामपुर को गुमराह कर बताना मिट्टी खनन फ्री है। ये है तेजतर्रार खनन निरीक्षक जनपद बलरामपुर -अजीत पांडेय
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को अपने जमीन से मिट्टी निकालने की छूट क्या दे दी खनन माफियाओं की चांदी हो गई और खनन निरीक्षक जिलाधिकारी बलरामपुर को गुमराह कर मिट्टी खनन फ्री होने की बात बता कर सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाकर माफियाओं की मिली भगत करके अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। विकासखंड श्रीदत्तगंज में ग्राम सभा आगया बुजुर्ग में सरकारी तालाब की जमीन से जमकर जेसीबी मशीन और दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली लगाकर धड़ल्ले से खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची मीडिया टीम ने जब सरकारी जमीन पर हो रहे खनन के बारे में पूछा तो खनन करा रहे बाबूराम यादव ने खनन निरीक्षक अजीत पांडेय का नाम बताकर बताया की खनन फ्रि है कहीं से भी किसी भी जमीन से मिट्टी खुदाई की जा सकती है। और खनन निरीक्षक से पूछकर उनके जानकारी मे मिट्टी खुदाई की जा रही है। बिना रजिस्ट्रेशन जेसीबी बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली और सरकारी जमीन सब अवैध है। मगर खनन निरीक्षक का शय हो तो भला गलत कैसे हो सकता है। खनन करा रहे बाबूराम यादव जी यही नहीं रूके उन्होंने अपने भतीजे जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश के सलाहकार दीपक नरेश का नाम बता कर मीडिया कर्मियो को अर्दब में भी लेने की कोशिश की। इससे साफ जाहिर होता है कि जिलाधिकारी को मिट्टी खनन फ्रि बताकर जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर को खानन निरीक्षक गुमराह कर के और उन्हीं के कार्यालय के आसपास बैठे लोग जिलाधिकारी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे स्थित मे क्या खनन माफियाओ पर कार्यवाई होगी ये एक बडा सवाल है। खनन निरीक्षक से जब बात की गई तो उन्होंने हर तरह की मिट्टी खुदाई फ्रि होने की बात कही और इससे ज्यादा बात नहीं करने की बात बताई। वही इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर से बात करनी चाही तो उनका नंबर नॉट रीचिबल आ रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






