बहराइच:-जिला अस्पताल में दलालो की दलाली रुकने का नाम नही ले रही है एमरजेंसी से लेकर वार्डो में खुले आम ये दलाल लिख रहे है। कमीशन की दवाएं व इंजेक्शन स्वास्थ्य कर्मियों की मरीजो की इस लूट में है मिली भगत। कमीशन के खेल मे मरीजो से दो दो इंजेक्शन एक साथ लाने को कहा जाता है इंजेक्शन के ढक्कन को एकत्रित कर दवा विक्रेताओं से वापसी देकर कमीशन के मोटे पैसे ऐंठ रहे कुछ भृष्ट स्वास्थ्यकर्मी व दलाल। उच्च्याधिकारियो के संज्ञान में पूरा मामला जल्द ही होगी बड़ी कार्यवाही। दलालो को लेकर कड़े तेवर में सीएमएस डॉ ओपी पाण्डेय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






