अपराध व अपराधियों तथा मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री सभा राज* द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण *श्री रविंद्र कुमार सिंह* एवं क्षेत्रा अधिकारी महोदय नानपारा *श्री विजय प्रकाश सिंह* के कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किए गए आदेश के क्रम में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नानपारा *श्री विनोद अग्निहोत्री* द्वारा गठित टीम आज दिनांक 8 मई 2018 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मटेरा के पास से मु0अ0स0 218/18 धारा 308/323/504 Ipc मे वांछित 1-मुन्ना पुत्र इमाम अली 2-बाबू पुत्र मुन्ना 3-मोहम्मद उमर पुत्र इमाम अली निवासीगण धनौली दाखिला समोखन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच समय करीब 4:00 बजे भोर में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। *संबंधित मुकदमा*
मु0अ0स0 218/18 धारा 308/323/504 Ipc थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। *नाम पता अभियुक्त*
1- मुन्ना पुत्र इमाम अली निवासी धनौली दाखिला समोखन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2- बाबू पुत्र मुन्ना निवासी धनौली दाखिला समोखन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 3- मोहम्मद उमर पुत्र इमाम अली निवासी धनौली दाखिला समोखन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। *गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1- उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार पांडे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2- आरक्षी पवन कुमार यादव
3- आरक्षी महीप कुमार शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






