मजदूरी पर ठेकेदार के साथ पेड काटने का कार्य करता था मजदूर नानपारा क्षेत्र के टेपरी बराई पारा निवासी है मृतक, मृतक इनायत अली पुत्र इदरिस के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल
थाना रिसिया के ग्राम पंचायत पुरेअलस खां के नेजाभार का मामला
आपको बता दे कि थाना रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरेअलस खां मे लगे यूकेलिप्टस के बाग को काटने आए मजदूर इनायत अली पुत्र इदरिस निवासी टेपरी बराई पारा थाना नानपारा आयू लगभग 35 वर्ष की उस वक्त पेड के नीचे दबकर मौत हो गई जब वह यूकेलिप्टस को काटकर नीचे गिरा रहा था तभी पेड अचानक मजदूर के उपर गीर गया और मजदूर इनायत अली की मौके पर ही मौत हो गई और तुरन्त ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहूची रिसिया पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






