थाना खैरी घाट बेला की हालात क्या है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं या तस्वीर थाना खैरी घाट बेड़ा PWD सड़क के किनारे की है यहां हैंडपंप से पानी निका
लना तो बहुत दूर की बात है हैंडपंप ही नहीं रहेगा अपने स्थान पर यह हैंडपंप की तस्वीर बयां कर रही है कि इस शासन व्यवस्था कितने जोरों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इस हैंडपंप को लेकर जबकि ग्रामीणों से पता करने पर पता चला कि हैंडपंप वर्षों पहले चोरों ने खोलकर गायब कर दिया था फिर भी आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इस हैंडपंप के मामले को लेकर आप सोच सकते हैं कि जब सड़क के किनारे लगे हैंडपंप की यह दुर्दशा है तो गांव में लगे हैंडपम्प की क्या हालत होगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






