Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 11:37:54 AM

वीडियो देखें

दरगाह मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी अधिकारी

दरगाह मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी अधिकारी

बहराइच 02 मई। सै. सालार मसऊद गाज़ी रह. की दरगाह पर 03 मई से 03 जून 2018 तक आयोजित होने वाले सालाना जेठ मेला 2018 को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार दरगाह मेले में विद्युत, पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मो.न. 9454416053 होंगे जबकि अधि.अभि. विद्युत मो.न. 9415901542, जल निगम 9473942718, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मो.न. 9454455262 एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 9454455264 सहायक प्रभारी अधिकारी के उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। कानून एवं शांन्ति व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037 को प्रभारी अधि. जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मो.न. 9454401368 व तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 को सहा.प्रभा.अधिकारी की जिम्म्ेदारी सौंपी गयी है। सफाई एवं अग्निशमन व्यवस्था के प्रभारी अधि. की जिम्मेदारी भी नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गयी है। अग्निशमन व्यवस्था के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी 9454418331 तथा सफाई व्यवस्था के लिए अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच 9918063099 एवं जिला पंचायत राज अधिकारी मो.न. 9454464804 को सहा.प्रभा.अधि. नामित किया गया है। इसी प्रकार गोण्डा, बलरामपुर, नानपारा, लखनऊ, भिनगा, मल्हीपुर व हुजूरपुर रोड से आने वाले वाहनों के परिवहन, पार्किंग व्यवस्था के चिन्हीकरण तथा पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस कार्य में सहयोग के लिए एआरटीओ प्रशासन मो.न. 8005441163, पीडी डीआरडीए मो.न. 9454464803, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.न. 9415018193 तथा उ.प्र.रा.स.परि.निगम एआरएम को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मेला स्थल (चित्तौरा झील, अनारकली झील एवं हठीला मेला स्थल) पर शान्ति व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था तथा महाराजा सुहेलदेव से सम्बन्धित चित्तौरा झील पर हिन्दू समुदाय द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सदर मो.न. 9454416033 को प्रभा.अधिकारी नामित किया गया है। जबकि खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा मो.न. 9454464810 व रिसिया मो.न. 9454468409, सहायक विकास अधिकारी (पं.) चित्तौरा व रिसिया तथा नायब तहसीलदार तहसील सदर राम चेत विश्वकर्मा मो.न. 9454416048 को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *