अपराध एवं अपराधियों एवं मुकदमों में चल रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा-निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सभाराज ने विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को दिए थे जिस के क्रम में गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 2 मई 2018 को पूर्व में पंजीकृत मु0अ0स0235/18धारा9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में नामित अभियुक्त करिया पुत्र रशीद खान निवासी ग्राम भदवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर आज समय करीब 10:15 बजे अमरैया मोड़ रोड के किनारे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया। इसी क्रम में फरार चल रहे वारंटी संबंधित मुकदमा STनंबर46/15, 82 crpf धारा354/354 क/506 Ipc वाह 3(1)10 sc/st act नफीस आदि में से नफीस पुत्र हसमत अली उर्फ छोटकऊ निवासी इमिलिया दाखिला परसा खरगमन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के घर ग्रामसभा इमिलिया से समय करीब 8:15 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
संबंधित मुकदमों का विवरण
1-मु0अ0स0235/18धारा9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम बनाम करिया उपरोक्त|
2-ST नं0 46/15, 82 crpf धारा354/354 क/506 Ipc वाह 3(1)10 sc/st act बनाम नफीस उपरोक्त
नाम पता अभियुक्त
करिया पुत्र रशीद खान निवासी ग्राम भदवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2- नफीस पुत्र हसमत अली उर्फ छोटकऊ निवासी इमिलिया दाखिला परसा खरगमन थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1-उप निरीक्षक श्री अजय कुमार पांडे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 2-आरक्षी पवन कुमार यादव। 3-आरक्षी महीप कुमार शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






