आज दिनांक 30.04.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जुगुल किशोर जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्री दिनेश कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में SST प्रभारी श्री जय नरायन शुक्ला व थानाध्यक्ष फखरपुर श्री कपिल देव चौधरी के द्वारा ग्राम मरौचा तिराहे से मुकदमा अपराध संख्या 69/18 धारा 376/506 IPC व 3/4 pocso एक्ट से संबंधित अभियुक्त आलोक कुमार वर्मा पुत्र वेद प्रकाश वर्मा निवासी ग्राम दुजई पुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम का विवरण
1- SO कपिल देव चौधरी थाना फखरपुर
2- प्रभारी SST श्री जय नरायन शुक्ला
3- SI श्री राम नारायण थाना फखरपुर
4- का0 सुनील यादव SST
5- का0 नवनीत मिश्रा SST
6- का0 मनीष शुक्ला SST
7- का0 इन्द्रासन यादव थाना फखरपुर
8- का0 अवनीश विक्रम सिंह थाना फखरपुर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






