थाना पयागपुर में दिनांक 24.04.2018 को कुमारी प्रीति नामक 17 वर्षीय लड़की की हत्या की सूचना पर मु0अ0सं0 94/18 धारा 302 भादवि वादी बाबूराम तिवारी पुत्र स्व0 संतोष तिवारी निवासी रानीपुर तिलक द्वारा विरुद्ध मनोज दूबे पुत्र रामेश्वर 2- श्रीमती पूनम पत्नी मनोज दूबें 3- लालजी दूबे पुत्र दीना नाथ निवासीगण रानीपुर तिलक थाना पयागपुर बहराइच पंजीकृत कराया गया। जिसके खुलासे के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री जुगुल किशोर महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पयागपुर श्री विद्यासागर पाण्डेय को दिया गया था। श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय प्रताप के निर्देशन में थानाध्यक्ष पयागपुर द्वारा जाँचोपरान्त से उक्त घटना वादी व वादी की माँ द्वारा कारित किया जाना स्वीकार किया गया। जिनको दिनांक 27.04.2018 को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फरसा बरामद कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






