पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच आदेश के अनुपालन में थाना प्रभारी सुजौली राजेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम 2755 जंगल मे मुखबिर खास की सूचना पर विस्वास करके उसके द्वारा बताए गए स्थान पर गए घेराबंदी करके
जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया मौके पर जामा तलाशी से 2550 रुपया और फड़ से 780 रुपया तथा ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त
1-रामानंद पुत्र शिवलखन निवासी 2755 सुजौली थाना सुजौली बहराइच। 2-मोतीचंद पुत्र उमासिंह निवासी टेपरा बाजार थाना सुजौली बहराइच
3- उमेश पुत्र दीपचंद निवासी टेपरा बाजार थाना सुजौली बहराइच। 4-विजय कुमार पुत्र रामरतन निवासी गोंडियाना थाना सुजौली बहराइच। गिरफ्तारी टीम
1 si राजेश तिवारी थाना प्रभारी सुजौली बहराइच। 2-आरक्षी अखिलेश कुमार राय
3- आरक्षी अर्जुन प्रसाद यादव
4-आरक्षी उत्कर्ष मिश्रा
5-आरक्षी योगेंद्र यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






