नानपारा (बहराइच) क़स्बे नानपारा नशीली वस्तुओं की बड़ी मंडी बनता जा रहा है स्मैक,चरस,भांग,गांजा,तो यहाँ बहुत आसानी से नशेड़ियों को उपलब्ध हो जाता है आज वर्तमान समय मे क़स्बे में देखा जा सकता है आदमियों के साथ ही महिलाएं भी इस जहर के कारोबार में बराबर हिस्सेदारी कर रही है समय समय पर स्थानीय पुलिस ऊपर का दबाव पड़ने पर कार्यवाही करती रहती है स्मैक,अवैध शराब जैसे अवैध धंधों का खुलासा करती रहती है मगर एक बड़ी मंडी बन चुका नशे के कारोबार में नानपारा से यह जरायम खत्म होने का नाम नही ले रहे है क़स्बे में किसी मोहल्ले में निकलो तो ग्रुप के रूप में स्मैकिए स्मैक पीते हुवे दिख जाते है और नशे को उच्च स्तर पर ले जाते हुवे नशा करने वाले अब नासिली इंजेक्शन का सहारा ले रहे है जो इनको मेडिकल पंर आसानी से उपलब्ध हो जाता है अब तो ज्यादा पैसे के लालच में मेडिकल वाले नशे की टेबलेट, कोरेक्स सीरप, इंजेक्शन, आदि खुलेआम बेच रहे है इन पर स्वास्थ्य महक़मा भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है क़स्बे के दर्जनों मेडिकल ऐसे है जो अवैध नासिली वस्तुओं के बदौलत चल रहे है क़स्बा के मोहल्ला कल्लन खान,ईदगाह, राजपुरवा,राजा कोठी,नई बस्ती, कोल्ड स्टोर,संगत टोला, चिकवा टोला, बावर्ची टोला आदि मोहल्लों में नशे का कारोबार चलता है और इस तरह के अवैध धंधे करने वालों की ऊपर तक मजबूत पकड़ रहती है तभी इस पर जल्द कोई कार्यवाही नही करता है नानपारा को पूरी तरह से अपने जाल में जकड़े हुवे है यह नशे के सौदागर यह जानलेवा नशा नवजवानों को अपनी गिरफ्त में तेज़ी से जकड़ रहा है और नवजवानों को मौत के आगोश में ले जा रहा है फुटकर के साथ ही अब नानपारा नशे की थोक मंडी बनता जा रहा है यहां से रुपईडीहा के साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी यह जहर फैल रहा है आखिर कब इसपर कोई ठोस कार्यवाही होगी य सिर्फ कार्यवाही के नाम खानापूर्ति करके प्रसासन अपनी पीठ थपथपाता रहेगा यह तो भविष्य के गर्त में है कुल मिलाकर कर यह नशा लोगों के घरों को तबाह कर रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






