पेयजल की समस्या को लेकर बांदा में इन दिनों त्राहिमाम मचा हुआ है. उधर बीजेपी विधायक जनता की समस्या को लेकर जल संस्थान को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान के टैंकर प्रभारी को सरेआम पहले ‘मुर्गा’ बनाया, फिर तब तक उठक-बैठक करवाई, वहीं मंगलवार को बीजेपी से तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने जल संस्थान में ही ताला डाल दिया.पेयजल की शिकायतों पर बीजेपी विधायक ने जल संस्थान के महाप्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां महाप्रबंधक सहित कई कर्मचारी गायब मिले. इसके बाद विधायक ने कार्यालय पर ताला डाल दिया और चाभी कमिश्नर को सौंपते हुए कार्रवाई करने को कहा.दरअसल बांदा उत्तर प्रदेश के सबसे सूखे इलाकों में से एक है. यहां गर्मी शुरू होते हुए पेयजल की समस्या बढ़ गई है, जिसकी कई बार लोगों ने शिकायत जिला प्रशासन से की. इसके बाद भी लोगों को जब राहत नहीं मिली तो मामले में बीजेपी के तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने जल संस्थान के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्हें महाप्रबंधक जवाहर लाल सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले.इसके बाद विधायक ने खुद महाप्रबंधक के कार्यालय ताला डाल दिया और चाभी कमिश्नर को सौंपते हुए कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने कहा की एक तरफ उनकी सरकार लोगो की समस्याओं के प्रति सजग है, वहीं दूसरी तरफ जिले में बैठे अधिकारी उनकी मंशा में पलीता लगाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि लापरवाहों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी.बता दें इससे पहले बांदा के सदर विधायक ने पेयजल संकट के बहाने जल संस्थान के टैंकर प्रभारी को सरेआम पहले ‘मुर्गा’ बनाया, फिर तब तक उठक-बैठक करवाई, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर न गया. सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पिछले गुरुवार को जल संस्थान के अभियंताओं के साथ कई मुहल्लों का दौरा किया, जहां लोगों ने टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने में गड़बड़ी की शिकायत की. लोगों की शिकायत से ‘माननीय’ का पारा चढ़ गया और जल संस्थान के टैंकर प्रभारी/लिपिक को अधिकारियों और आम जनता के सामने पहले मुर्गा बनाया, फिर बेहोश होने तक उठक-बैठक करवाई.पीड़ित लिपिक नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया, ‘अधिकारी समय से टैंकर में पानी नहीं उपलब्ध करवाते, जिससे पानी वितरण में बाधा आती है. लेकिन, गुरुवार को विधायक जी ने पहले सरेआम मुझे मुर्गा बनाकर झुकाए रहे, बाद में तब तक कड़ी धूप में उठक-बैठक लगवाई, जब तक मैं बेहोशर होकर जमीन पर नहीं गिर गया’. उसने कहा,’मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया है, जिससे मैं बेहद आहत हूं’बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया, ‘अभी मुर्गा बनाया है और उठक-बैठक करवाई है. शहर का पेयजल संकट दूर न किया गया तो जनता अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटेगी, मैं जनता के साथ हूं’
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






