नानपारा (बहराइच) पुलिस उपाधीक्षक नानपारा सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि संकटु पुत्र गया प्रसाद निवासी सलीका बाद कोतवाली नानपारा बहराइच के विरुद्ध मु आ स 2248/17 धारा 363,366,316dipcव 3(11)scst व 3/4 pocso act कोतवाली नानपारा की विवेचना मेरे दुवारा की जा रही अभियोग के नामित एवं वांछित अभियुक्त सकटु घटना के बाद से ही फरार चल रहा है अभियुक्त के विरुद्ध मा न्यायालय से धारा 82 द प स की आदेशिका अभियुक्त के घर पर चस्पा कर तामील किया गया है तथा आदेशिका चौराहे आदि पर चस्पा कर दी गई है अभियुक्त सकटु हाजिर नही हुआ तो धारा 83 द प स की आदेशिका प्राप्त कर कुर्की करा दी जायेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






