मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंषानुरूप संचालित कौशल प्रषिक्षण केन्द्र कवीनगर नानपारा में प्रषिक्षुकों को मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य बहराइच प्रतिनिधि पंकज जायसवाल द्वारा निःषुल्क ड्रेस वितरित किया गया। सेंटर मैनेजर मो0 यासिर अरफात अंसारी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्योति पाठक और शक्ति पाठक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेष कौषल विकास मिषन के अन्तर्गत सोसाइटी फाॅर कम्प्यूटर एजूकेषन डेवलपमेन्ट इन रूरल एरिया द्वारा आयोजित निःषुल्क व रोजगारपरक कौषल विकास प्रषिक्षण केन्द्र नानपारा पर आठ बैच के 216 प्रषिक्षुक बैंकिंग-एकाउंटिंग और हैंड इम्ब्राॅयड्री ट्रेड मंे प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिन्हें उत्साहवर्धन हेतु सरकार द्वारा निःषुल्क ड्रेस दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नानपारा के श्रीषंकर इण्टर काॅलेज सहायक अध्यापक अनुराग श्रीवास्तव ने किया। प्रषिक्षुकों को संबोधित करते हुए एमआईएस मैनेजर के0एल0 यादव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इस निःषुल्क प्रषिक्षण के माध्यम से लोगों मे स्वावलंबन की भावना पैदा हेाती है तथा इसके द्वारा सभी प्रषिक्षण पूर्ण करके स्वयं रोजगार स्थापित करने के साथ साथ सेवा में भी आ सकते हैं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर अबरार हुसैन तथा संस्था के प्रदेष समन्वयक अमरनाथ सिंह ने भी प्रषिक्षुकों को संबोधित किया और संचालित ट्रेड के लाभों को बताया। ट्रेनर ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, मेराज अषरफ, पुष्पा श्रीवास्तव, नाजिया परवीन, आशिया परवीन, रमेंष चन्द्र मदेषिया, मो0 आसिफ और उमेष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में खासा योगदान दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर नानपारा महासचिव आशीष पाण्डेय, भाजपा वि0सं0 नानपारा संयोजक अजय गुप्ता, भान प्रकाश श्रीवास्तव, अंषू मदेषिया, इकबाल अहमद, सत्यदर्षी सिंह, इसरार अहमद, जितेन्द्र सिंह, आन प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई अभिभावक एवं तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






