शीबा 25 वर्ष पुत्री अब्दुल वाहिद निवासी सालरगंज वाहिद की बेटी की शादी साहबे आलम 30 वर्ष सुभानुल्लाह निवासी बंजारी में 10 अप्रैल 2016 को की थी। परिजनों का आरोप
झगड़ा की वजह दो औरतो का रखना है वाहिद की जानकारी में नही था शादी से पहले साहबे आलम की एक और बीवी का होना। जिसकी वजह से घर में शादी के बाद से झगडे होना लगा। नौबत तलाक की आगई आज लड़की के नानी के घर शीबा का तलाक हुआ बाद तलाक के लड़के के साथ आये लोग मार पीट पर उतरा हो गए लड़की समेत पिता की जमकर पिटाई कर दी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर। जिला अस्पताल में दर्द से महिला तड़पटी रही परिजनों का आरोप
महिला पेट दर्द से डॉक्टर अपनी कुर्सी से नही उठे न ही इलाज़ किया जा रहा है। कर पहले थाने ले जाने की सलाह दे रहे है महिला का तड़प तड़प कर बुरा हॉल।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






