बहराइच -पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह जनपद बहराइच के दौरे पर आये इस दौरान इंडो-नेपाल के अधिकारियों की आवश्यक बैठक शास्त्र सीमा सुरक्षा बल 42 वी वाहिनी मुख्यालय नानपारा में बैठक की इस दौरान उन्होंने भारत नेपाल के मित्ररता पंर पूरा भरोसा दिलाया तथा भारतीय क्षेत्र के शिकारियों को नेपाल के जंगलों और नेपाल के शिकारियों को भारत के जंगलों में न घुसने देने और शिकार पंर पूरी तरह से पाबंदी लगाएं जाने पर जोर दिया इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी नेपाली अधिकरियों और भारतीय अधिकारियों को आपस मे तालमेल बिठा कर काम करने पर बल दिया इस दौरान दवा शेरपा अपर पुलिस महानिदेशक सौरभ त्रिपाठी आईपीएस एस एस बी लखनऊ,अनिल कुमार राय डी आई जी, एस के सारंगी डी आई जी एस एस बी लखीमपुर, अनिल गिरी कॉमंडेड 42 वी वाहिनी, उदय प्रताप सिंह चौहान कॉमंडेड 59 वी वाहिनी नानपारा, पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर,एस पी गोंडा, एस पी श्रावस्ती,एस पी बलरामपुर, टेक बहादुर तमांग एस पी बांके, जनक भट्टराई एस पी बर्दिया,दुर्गा सिंह एस पी डांग, आदि मौजूद रहे इससे पूर्व जिला मुख्यालय बहराइच में पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह द्वारा पुलिस वयवस्था को सुद्रण करने के लिये जनपद में 19 अति आधुनिक 2 पहिया वाहनों का हरी झंडी दिखा कर उदघाटन किया उसके उपरांत पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल का उदघाटन फीता काटकर किया इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने प्रदेस स्तर पर किये गये सराहनीय कार्यों की जानकारी प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि लगभग 1 वर्ष में 3354 गिरफ्तारी 2 हज़ार से ऊपर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई अब तक 6848 अपराधियों ने बेल कैंसिल कर न्यायालय की सारण ली 13287 के खिलाफ गैंग इस्टर की कार्यवाही की गई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






