नानपारा – बलहा ब्लॉक के मेहरबान नगर ग्राम सभा मे जहाँ एक तरह 29 लोहिया आवासों के घोटाले की जांच चल रही है ग्रामीणों ने शपथ पत्र लगाकर जांच की मांग की थी स्थानीय प्रसासन आवासों की जांच कर रहा है मगर ग्राम प्रधान पति हबीब पुत्र लहरी ने जो शौचालय बनवाये है उस तरफ भी ध्यान देने की प्रसासन को जरूरत है कई ऐसे आवास भी ग्राम में बनवाये गये है जिसमे छत की जगह पर टीन रख दी गई है और ग्राम सभा मे जितने भी शौचालय बनवाये गये इसमें प्रधान पति ने मोटी कमिसन खा कर मानक के विपरीत शौचालय बने जो अधिकतर एक दम जर्जर हो चुके है बहुत ऐसे भी शौचालय है जो अब इस्तिमाल के लायक भी नही रह गये है लगभग 450 शौचालय ग्राम सभा मे बने मगर मानक के विपरीत बने और एक दम जर्जर हो चुके है इसकी भी जांच करवाने की जरूरत है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






