बहराइच-सशत्र सीमा सुरक्षा बल 42 वी वाहिनी अगैय्या मुख्यालय पर दिनाक 27-3-2018 से दिनाक 28-3-2018 को 42 वी वाहिनी एस एस बी बहराईच व इसकी संवायों का वार्षिक निरीक्षण एस के सारंगी उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी द्वारा किया गया दिनाक 28-3-2018 को एस के सारंगी उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें उपस्थित अधिकारी गढ़ कमांडेंड 42 वी वाहिनी अनिल कुमार गिरी,भारतीय पुलिस सेवा उप कमांडेंड जय प्रकाश, अमर दीक्षित सहायक कमांडेंड संचार डॉक्टर के डी काम्बले 42 वी वाहिनी द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान के तहत चयनित फुटबॉल के खिलाड़ियों का जिला एवं मंडल स्तरीय फुटबॉल टीम के चयन होने पर खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप परस्तीत पत्र एवम कैप भेंट की गई तथा 42 वी वाहिनी अंतर संवाय क्रिकेट प्रतियोगिता की संयुक्त टीमों के कप्तानों को ट्राफी भेंट की गई उप महानिरीक्षक एस एस बी एस के सारंगी 42वी वाहिनी के द्वारा आयोजित खेलकूद नागरिकों व ग्रामीणों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे अभियानों की काफी सराहना भी की गई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






