13 जनवरी 2018 को थाना नानपारा के ग्राम गिरधरपुरलाल में दोदरा नाला के साईफन मे पानी दो बोरो में सड गली हालत में लाश की बरामदगी हुई थील जिसकी पहचान जकीरुल हसन उर्फ सिब्बू पुत्र बाशित अलील निवासी रमजान गांव थाना कोतवाली नानपारा के रुप में उसके परिजनो ने किया था मृतक के भाई पप्पू उर्फ जमीरुल हसन पुत्र वाशित अली निवासी रामजान गांव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 129/18 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनवारण हेतु श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने संजय कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक नानपारा को दिये थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री रबिन्द कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री सुरेन्द्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नानपारा के कुशल निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर संजय कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक नानपारा मय हमराही फोर्स के आज दिनांक 25,मार्च 2018 को समय 9.45 am पर हाडा बसहरी पुल के पास से दो अभियुक्तो कोल गिरफ्तार कर उनके निशा देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू (छूरा) व मृतक का जैकेट व मोटर साईकिल की बरामदगी कर घटना का अनवारण किया गया। *नाम पता अभियुक्त*
1. मिस्टर खान उर्फ यासीन अली पुत्र मो0 जकी निवासी आमा पोखर थाना रुपईडीहा बहराइच। 2. इरफान पुत्र मुस्ताक अली निवासी जगन्नाथपुर थानाल कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। *बरामदगीः*
1. एक अदद चाकू(छूरा) आलाकत्ल। 2. मृतक की जैकेट। 3. हत्या में प्रयुक्त हुई एक अददL लमोटसाईकिल। L
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*-
मृतक सिब्बू व अभियुक्तगणल मिस्टर खान व इरफान आपस में बहुत गहरे दोस्त थे साथ में नशा भी करते थे दिनांक 07 जनवरी 2018 को सिब्बू के बहनोई ईस्राईल निवासी ग्राम बरगदिहा थाना नानपारा ने सिब्बू से कहा कि वह उनके बाप जामिन अली को लेकर परवानी गौढी बाजार में भैंसा खरीदवा लाये कि यह बात मिस्टर खान व इरफान जान पाये तो सिब्बू व उसके दोनो साथी मिस्टर खान व इऱफान आपस में मिलकर योजना बनाये कि रास्ते में जामिन अली पैसा छीन लिया जाय। षडयन्त्र के अनुसार सिब्बू जामिन अली को अपनी मोटर साईकिल से परवानी गौढी भैसा खरीदने के लिये चला तथा निबिया नहर पुल को पार किया कि वहां पर मिस्टर खान इरफान मुह पर गमछा बाधें खडे थे कि वही पर सिब्बू ने मोटर साईकिल रोक दिया तथा इन दोनो ने जामिन का 24 हजार रुपया समय लगभग 2.30 बजे दिन में छीन लिये लेकिन सिब्बू ने प्रतिरोध नही किया जिससे जामिन अली को सिब्बू के उपर शंका उत्पन्न हो गयी तो उसके घर वाले सिब्बू के उपर दवाब बनाने लगे पैसा वापस कर दो नही तो तुम्हारे खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा देगें उसी दिन शाम को मिस्टर खान व सिब्बू जामिन अली के घर बरगदिहा जाकर यह वादा कर आये कि तुम रिपोर्ट नल लिखाओ कल हम तुम्हारा पैसाल वापस कर देगें। इधर इरफान वल मिस्टर खान को लगने लगा किल सिब्बू कही उनका नाम न कुबूल दे तो उन लोगों ने उसकी हत्या की योजना बना डाली। दिनांक 08 जनवरी 2018 को मृतक सिब्बू अपने घर से मोटर साईकिल लेकर लगभग 10.00 सुबह निकला तथा दोदरा नाले के साईफन पर आकर मिस्टर खान व इरफान से मिला जहा पर बातो बातो में उसका जैकेट अभियुक्तो ने माग लिया तथा वही परल चाकूलल (छूरा) मार कर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को बोरे में भरकर दोदरा नाले के साईफन में छिपा दिया तथा उसकी मोटर साईकिल को भी छिपा दिया। लगभग एक माह बाद फिर दोनो अभियुक्तो ने नाले पर जाकर देखा तो सिब्बू की लाश उपर आ गयी थी पुनः इन दोनो लोगों ने लाश को दो टुकडो में करके दो प्लास्टिक के बोरो में भरकर उसमें पत्थर भरकर पुनः डुबो दिया। *गिरफ्तारी टीम का विवरणः*-
1. SHO संजय कुमार दुबे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






