बहराइच. रिसिया ग्राम सभा -कदिया पुर सैदा ब्लाक रिसिया तहसील नानपारा जिला बहराइच के कोटेदार की धांधली कार्यवाही करने के बाद भी कार्यवाही की सुनवाई ना होने के कारण ग्राम सभा कदिया पुर सैदा के कोटेदार रामकुमार की धांधली पर कोई भी अंकुश नहीं लगा। ग्राम सभा कदिया पुर सैदा के निवासी राकेश यादव से पूछताछ करने पर पता चला कि कोटेदार रामकुमार यादव काफी दिनों से गरीब जनता से धांधली कर रहे हैं बताया जा रहा है कि कोटेदार रामकुमार के खिलाफ कार्यवाही भी की गई लेकिन कार्यवाही की सुनवाई ना हुई जिसके जरिए कोटेदार रामकुमार यादव की धांधली में कोई रोक नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि कोटेदार राम कुमार यादव ग्राम सभा कसया पुर का राशन महीने की 13 तारीख को वितरण करते हैं तथा अगर किसी भी समस्या के कारण कोई व्यक्ति अगर 13 तारीख को ना पहुंच सका तो दूसरे दिन यानी महीने की 14 तारीख को राशन लाने के लिए व्यक्ति के पहुंचने पर राशन ना बचने का कारण बता कर उसे वापस घर भेज दिया जाता है। साथ ही 7 महीने की 13 तारीख को जिस को भी राशन देते हैं उस राशन में नापतोल की भी कमी आती है जैसे कोटेदार रामकुमार यादव ने किसी को 35 किलोग्राम राशन तोल कर देते हैं तो वहीं राशन दूसरी जगह पर वजन किए जाने पर वह 25 किलोग्राम तुलता है यानी कि कोटेदार रामकुमार यादव गरीब जनता के साथ घटतौली करके अन्याय कर रहे हैं और कोटेदार के अन्याय पर शिकायत करने के बावजूद भी कोई अंकुश नहीं लग रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






