बहराइच। संजय कुमार दूबे थाना प्रभारी कोतवाली नानपारा ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में कल दिनांक 15.03.2018 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक रफीक कुरैशी के मकान में दुधारु जानवरो को काटकर मांस की तस्करी करता है, मुखबिर खास की सूचना पर रफीक कुरैशी के मकान पहुँचकर समय करीब 17.00 बजे बताये गये व्यक्तियों को दुधारु पशु को काटते हुये व उनके पास से 03 किलोग्राम भैसे के मांस के साथ पकड़ा गया। नाम पता पूछते हुये पहले ने अपना नाम रफीक कुरैशी पुत्र नन्हा कुरैशी व दूसरे ने अपना नाम हमीद कसाई पुत्र उस्मान कसाई निवासी ग्राम कसाई टोला कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच बताये की जामा तलाशी में उनके पास से करीब 03 किलोग्राम भैसे का मांस बरामद कर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0- 139/18 धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- रफीक कुरैशी पुत्र नन्हा कुरैशी
2- हमीद कसाई पुत्र उस्मान कसाई निवासी ग्राम कसाई टोला कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
बरामदगी मालः-
1. करीब 03 किलोग्राम भैसे का मांस बरामद
गिरफ्तारी टीमः-
1- उ0नि0 श्री वीरेन्द्र मिश्र चौकी प्रभारी राजा बाजार कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2- का0 उपेन्द्रनाथ शुक्ल
3- का0 राजेश कुमार यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






