जनपद बहराइच में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में चोरी की घटित घटनाओं का खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर द्वारा दिए गए आदेश के बाद निरीक्षक विनोद कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी ने। उक्त निर्देशन के अनुपालन मे रविन्द्र कुमार सिहं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बहराइच एवं अजय प्रताप पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच के कुशल मार्ग दर्शन मे जनपद मे हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराहियांन व थाना प्रभारी कैसरगंज श्याम बहादुर सिंह मय हमराहियान द्वारा दिनांक 12.03.18 को बदरौली तिराहा मुख्य मार्ग के पास पेशेवर अपराधियों के मौजूद होने की सूचना पर पहुचा तो अपराधी द्वारा पुलिस के मौजूदगी की शंका होने पर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया बचते बचाते हुए अभियुक्त 1. मंशाराम गोड़िया पुत्र मातादीन निवासी रानीबाग थाना बौड़ी जनपद 2. विजय तिवारी पुत्र जमुना प्रसाद तिवारी निवासी करहका थाना सकरा जनपद सीतापुर 3. अनिल लोनिया पुत्र बुद्धा निवासी गंगापुरवा चन्दौली थाना थानगांव जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम बाछेपुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर 4. प्रकाश उर्फ ओम प्रकाश पुत्र महराज दीन लोनिया निवासी बाबाबंगला मझारा तौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभि0 द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि विगत कई माह से हम लोगों द्वारा गैग बनाकर जनपद के विभिन्न थाना खैरीघाट के शिवपुर, बेहड़ा बाजार थाना कैसरगंज के सोनारी बाजार, थाना रुपईडीहा के बाबागंज कस्बा, फखरपुर के उमरी गांव, कोतवाली देहात के चिलवरिया,थाना जरवल रोड क्षेत्र मे चोरी करना बताया गया। नाम पता अभियुक्तः-
1. मंशाराम गोड़िया पुत्र मातादीन निवासी रानीबाग थाना बौड़ी जनपद
2. विजय तिवारी पुत्र जमुना प्रसाद तिवारी निवासी करहका थाना सकरा जनपद सीतापुर
3. अनिल लोनिया पुत्र बुद्धा निवासी गंगापुरवा चन्दौली थाना थानगांव जनपद सीतापुर हाल पता ग्राम बाछेपुर थाना रेउसा जनपद सीतापुर। 4. प्रकाश उर्फ ओम प्रकाश पुत्र महराज दीन लोनिया निवासी बाबाबंगला मझारा तौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच बरामदगीः-
1. 01 अदद मोटर सायकिल बजाज प्लेटिना
2. 01 अदद पास बुक व चेक बुक
3. 03 जोड़ी झुमकी पीला धातु की
4. 09 जोड़ी पायल
5. एक अदद सोने की चैन
6. 01अदद गले का हार
7. 02 अदद चादी के सिक्के
8. 01 जोडी कान का टप्स सोने का
9. 10 अदद बिछिया चांदी का
गिरफ्तारी टीमः-
1. निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम बहराइच। 2. का0 विनोद कुमार सिंह स्वाट टीम बहराइच। 3. का0 विजय नरायन तिवारी स्वाट टीम बहराइच। 4. का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच। 5. का0 रविशंकर पाण्डेय स्वाट टीम बहराइच। 6. का0 दिलीप कुमार स्वाट टीम बहराइच। 7. का0 रविन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच। 8. का0 आशिष कुमार जयसवाल सर्विलास सेल बहराइच
9. का0 रवि प्रताप यादव सर्विलास सेल बहराइच
10.का0 नितिन अवस्थी सर्विलास सेल बहराइच। 11. का0 सर्वेश कुमार यादव क्राइम ब्रान्च बहराइच। थाना कैसरगंज टीमः-
1. निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह थाना कैसरगंज बहराइच। 2. का0 शशिकान्त थाना कैसरगंज बहराइच। 3. का0 जियालाल यादव। उक्त सराहनीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के द्वारा 10000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






