जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र नौतनवा उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार ने गश्त के दौरान 85 बोरी कनाडियन मटर 1पिकअप 1कार सहित चार तस्करों को किया गिरफ्तार। आज सुबह गश्त के दौरान तेजतर्रार उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार ने पईसिया के पास भारत-नेपाल सीमा के समीप तस्करी कर ले जाए जा रहा 85 बोरी कनाडिया मटर सहित एक पिकअप जिसका नंबर यूपी 56T 2478 सहित तस्करी में संलिप्त कार जिसका नंबर यूपी 56 T 3800 साथ ही चार तस्कर को गिरफ्तार किया जिनके नाम तुलसी मैनुद्दीन आमिर खान सिराज है उपरोक्त सभी को विधिक कार्रवाई हेतु थाना नौतनवा को सुपुर्द कर दिया तेजतर्रार उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार ने इन दिनों तस्कर और तस्करी से जुड़े लोगों की कमर तोड़ दी है आए दिन उनके द्वारा की जा रही बरामदगी से तस्करों में भूचाल सा आ गया है स्थिति यह है कि तस्कर अब सोशल मीडिया पर यह लिख रहे हैं कि एसडीएम साहब हीरो बनत बांटे उनके गइले के टाइम आ गईल बा लेकिन अब एक बात तो स्पष्ट है कि आए दिन हो रही बरामदगी ने यह साबित कर दिया है कि तस्करों द्वारा अभी तस्करी का खेल कहीं ना कहीं से जारी है पर उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा हर तरह के अपराधों पर पूर्णता नकेल कसी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






