महराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर टोला बनियाडीह में गर्भवती महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों द्वारा महिला समेत उसके परिजनों को पीटने की घटना हुई
बनियाडीह निवासी गरीब की पुत्री 20 वर्षीय रेखा रविवार के रात्रि के लगभग गांव में बने लक्ष्मी प्रतिमा के दर्शन करके घर वापस आ रही थी कि अचानक रास्ते मे कुछ लोगों ने गलत नियत से रेखा को उठाकर ले गए। चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव करने लगे। तबतक रेखा को दबंगो ने बुरी तरह से मारपीटकर घायल कर फरार हो गए। कुछ देर बाद दबंगो द्वारा घेराबंदी करते हुए महिला के घर मे घुसकर परिजनों को मारा पीटा। जिसमे रेखा, मिठुन, संतोष, सूरज, अजय, राधा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया रेखा की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार को पीड़ित महिला व ग्रामीणों के साथ बृजमनगंज थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






