जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज बनगढ़िया के देव फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर बीती रात लगभग 11:30बजे अज्ञात चोर द्वारा शटर का ताला तोड़ कर लगभग 32000/-रुपया नगद उड़ा ले गया तथा लाखो का नुकसान भी किया। पेट्रोल पंप के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक सिंह द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया गया तथा संदेह के आधार पर दो लोगो से पूछ ताछ की जा रही है। तहरीर मिला है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा। पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक सिंह से वार्ता पर उन्होंने चोरी की घटना का CCTV फुटेज दिखाते हुए बताया की 32000/₹ नकदी चोरी व लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी तहरीर थाने पर दी गई है। मौके पर एडिशनल एसपी निवेश कटियार पुलिस फोर्स के साथ पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां के मालिक से घटना की जानकारी ली।
बताते चले कि बृजमनगंज थानाक्षेत्र में चोरों ने काफी दिनों से आतंक मचाया हुआ है कई चोरियों का खुलासा बृजमनगंज पुलिस ने किया परन्तु अभी भी कई चोरी की घटना जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी भी नाकाम है यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है लगभग तीन महीने हो गए सुप्रसिद्ध लेहरा देवी मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ है वहीं रामलीला मैदान में स्थित शनि देव मंदिर में हुई चोरी एक महीने हो गए चोर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
इस बारे मे थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि हमारी टीम चोरो को पकड़ने के लिए पूरा प्रयासरत है जल्द ही खुलासा होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






