राजसमंद। मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष पप्पू लाल कीर इस बार खमनोर पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 14 नैनपुरिया, मानपुरा,उठारडा,बिजनौल ग्राम पंचायत, से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जिसका चुनाव चिन्ह अलमारी है। मतदान शुक्रवार 27 नवंबर को होगा। पप्पू लाल कीर ने कहा है कि वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया है या पर टिकट खरीदे एवं बेचे गए हैं। पप्पू लाल कीर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है की बीजेपी से आने वाले को कांग्रेस में टिकट मिल गया है और कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता जो दिन-रात मेहनत की उनको टिकट नहीं दिया गया। वार्ड नंबर 14 की जनता इस प्रकार की राजनीतिक नहीं चलने देगी। यह की जनता निर्दलीय प्रत्याशी को वोट करेगी और लोकतंत्र को बचाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






