राजसमंद जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदार प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाताओं से हो रहे हैं रूबरू।
दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से लोगों का हो रहा है मोह भंग तीसरे विकल्प के रूप में उभर रहा है आम आदमी पार्टी
राजसमंद। जिले में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव को लेकर चारो विधानसभा चुनाव में भाजपा, काग्रेस, आम आदमी पार्टी के हाई लेवल कमेटियो द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर चारो विधानसभा क्षेत्र में मत दाताओं की रूझान के साथ साथ किस प्रत्याशी की जनता के बीच उसकी छवि, व उस पर जनता का विश्वास सहित सभी प्रकार से आम आदमी की सोच को मध्य नजर रखते हुए जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए पैनल तैयार किया जा रहा है, साथ ही राजसमंद जिले की चारो विधान सभा सीट पर सवाददाता द्वारा आने वाले चुनाव में जनता का रूझान जानने के लिए हर चारो विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग, गणमान्य, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, सहित जागरूक लोगों से चुनाव को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर सामने आया है कि आने वाले चुनाव में एक सीट भाजपा,एक सीट कांग्रेस दो सीट आम आदमी पार्टी की आने की संभावना जताई जा रही है साथ हमारे सवाददाताओं द्वारा चारो विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारों के बारे में आम आदमी से जानकारी प्राप्त करने पर सामने आया कि वैसे दोनो पार्टियों से लोगो का मोह भंग हो गया है, व अभी दमदार कोई तीसरा विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी होने से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा । राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारों को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर सामने आया है कि भीम विधानसभा मे काग्रेस से वर्तमान विधायक सुदर्शन सिंह रावत भाजपा हरी सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से मनोहर सिंह रावत (कमांडो) का नाम प्रमुख रुप से आम आदमी की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसी प्रकार आमेट, कुंभलगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर आम आदमी में चर्चा में बने हुवे है काग्रेस से गणेश सिंह भाजपा से सुरेंद्र सिंह राठौड़ आम आदमी पार्टी से धर्मेश चंदेल
उम्मीदवार के रुप में लोगो की सोच के मुताबिक प्रमुख रुप से आम आदमी मे चर्चा का विषय बना हुआ है, अब किस के राज योग है और कोन बनेगा अगला विधायक समय बताएगा, इसी क्रम में राजसमंद विधानसभा कांग्रेस से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा देवी पालीवाल, भाजपा से वर्तमान विधायक दीप्ति महेश्वरी, व दिनेश बड़ाला आम आदमी पार्टी से अमित वर्मा, दिनेश चंद्र सनाढ्य के नाम की जन चर्चा जोरों पर है, साथ ही नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस से वर्तमान विधायक डॉ. सीपी जोशी, बीजेपी से महेश प्रताप सिंह, वैभव राज सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी से पप्पू लाल कीर का नाम आम मददाताओं में बना हुआ है। अबकी बार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र व राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में तीसरे विकल्प के रूप में प्रबल रूप से आम आदमी पार्टी के दावेदार प्रत्यासियो की पकड़ के साथ ही आम आदमी का रूझान बड़ता जा रहा है जिसके चलते नाथद्वारा, राजसमन्द विधानसभा सीट पर त्रिकोणी समर्थ बनता दिखाई दे रहा है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






