जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र परसामलिक के रेहरा नाके की तरफ गश्त पर निकले एसएसबी के जवानों ने बार्डर के पीलर नम्बर ५१०/२० के समीप तीन बाईक व दो साइकिल से ले जा रहे २७ बोरी खाद के साथ दो लोगों को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की देर शाम भगवानपुर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सामू सरदार, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, संजय चौधरी एवं सुरेश आदि देर शाम बार्डर पीलर नं 514/20 रेहरा की तरफ गश्त पर निकले थे।
अचानक एसएसबी को देखकर कुछ लोग भागने लगे जो भारतीय खाद को नेपाल भेजने की फिराक में लगे थे। मौके से एसएसबी ने 21 बोरा डीएपी और 6 बोरा यूरिया खाद सहित तीन बाईक व दो साइकिल सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ कैम्प ले आई।
एसएसबी ने सभी बरामद खाद, बाईक, साइकिल और दो व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया
जहां एसएसबी की पूछताछ में पकड़े गये एक ने अपना नाम महेंद्र पासवान पुत्र श्रीराम पासवान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत महदेईया थाना परसामलिक वही दूसरा कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम उम्र 27 वर्ष ग्राम पंचायत अहिरौली थाना परसामलिक बताया। एसएसबी ने सभी बरामद खाद, बाईक, साइकिल और दो व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






