जनपद महराजगंज नगर पंचायत आनन्द नगर के जयपुरिया इण्टर कालेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता एवं उप प्रधानाचार्य SK गौड़ का लेफ्टिनेंट पद प्राप्त हुआ, 14 सितंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक नागपुर कमेटी में इन्होंने कमीशन कोर्स किया। राष्ट्रीय कैडेट कोर अफसर प्रशिक्षण एकेडमी नागपुर कमेटी, महाराष्ट्र से कमीशन कोर्स करने के बाद आज लेफ्टिनेंट SK गौड़ का जयपुरिया इण्टर कालेज मैनेजमेंट कमेटी के संयुक्त सचिव बी डी चौबे व विद्यालय के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन जी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की, जयपुरिया इण्टर कालेज के NCC कैडेटों ने अपने एसोसिएट NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट SK गौड़ को गार्ड ऑफ ऑनर कह सम्मानित किया तथा अपने बीच के NCC अधिकारी को लेफ्टिनेंट के रूप में पा कर प्रसन्नता जाहिर की तथा पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल हो गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






