कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर स्थित दयाशंकर चतुर्वेदी के घर पर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया और अलमारी तोड़कर सारे सोने के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गये।
दयाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात उनके घर पर कोई नहीं था।
सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां कीर्तन कार्यक्रम में गए हुए थे। और उन्होंने कहा कि जब वो आज दोपहर अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके साथ ही घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दी। शैलेंद्र कुमार चौबे जी ने बताया कि चोर सभी कमरों को अच्छी तरह खंगाल लिया है।इसके साथ ही चोर अलमारी का ताला तोड़ नकदी रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






