महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में राइसमिलरो के साथ बैठक कर धान क्रय में त्वरित गति देने का निर्देश दिया। धान क्रय केन्द्रो द्वारा खरीदे गये धान की उठान तथा प्रेषित धान का प्रेषण सुनिश्चत किया जाय। उन्होने कहा कि सभी मिलर ऐसे कार्यो को करने में तत्परता दिखाये,हिला हवाली नही। शासन के निर्देशाक्रम में छोटे छोटे किसानो से धान क्रय की सुविधा दी है और लक्ष्य के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता है
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश सिंह को निर्देश दिया कि सभी धान क्रय केन्द्रो द्वारा खरीदे गये धान किसानो की समीक्षा करते हुए चावल मिलरो से सम्पर्क कर आ रहे समस्याओ का निस्तारण कराये। खरीदे गये धान की उठान व चावल मिलरो के यहा प्रेषण की ब्यवस्था सुनिश्चित कराये। जिससे धान खरीद चक्र की गति में तेजी से चलाया जा सके। बैठक में चावल मिलर एसोशिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, सचिन्द्रनाथ गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल सहित जनपद के सभी मिलर्स उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






