कल दिनांक 13 दिसंबर 2020 दिन रविवार को क्षेत्र के प्रथम एवं युवा वैज्ञानिक अम्ब्रिश श्रीवास्तव पुत्र हेमंत श्रीवास्तव निवासी दुर्गापुर को चित्रगुप्त सभा नौतनवा द्वारा एक मंदिर में सम्मानित किया गया।
अम्ब्रिश श्रीवास्तव इस समय किंग्स कॉलेज लंदन में रिसर्चर के तौर पर कार्यरत है।
अम्ब्रिश श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा नौतनवा क्षेत्र के ही विद्यालयों में हुई थी।
किंग्स कॉलेज लंदन में रिसर्चर के पद पर कार्यरत युवा वैज्ञानिक अम्ब्रिश श्रीवास्तव के सम्मान में रखी गई आयोजन डॉ अरविंद श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। अम्ब्रिश श्रीवास्तव को चित्रगुप्त सभा के महामंत्री सनी श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि अम्ब्रिश श्रीवास्तव अपनी पत्नी अनीता श्रीवास्तव के साथ मंदिर परिसर में तुलसी का पौधा लगा कर लोगो का आभार प्रकट किये।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र को ऐसे युवाओं से सीखने का हमेशा प्रयत्न करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान चित्रगुप्त सभा के संरक्षक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, विपिन, बिहारी लाल श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश लाल, प्रो०अमित, दिवा शंकर, अनिल, संतोष श्रीवास्तव, अनिमेष श्रीवास्तव, पूजा मंत्री अमन श्रीवास्तव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






