महाराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली के विकासखंड जोगिया में 13 लाख 75 हजार की लागत से बने महाराजगंज जनपद का पहला मनरेगा पार्क का लोकार्पण सोमवार को दोपहर में जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया और श्री गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय के बीटीसी प्रशिक्षियो ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को मालाअर्पण कर अंग वस्त्र भेंट की वहीं पाक के कैंपस में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि मनरेगा पार्क का निर्माण एक अच्छी पहल है। इससे ग्राम सभा के काफी स्पेस को बचाया गया है।यहां पर बच्चे ,युवाओं को खेलने बुजुर्गों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और जनपद के सभी विकासखंड में बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि जहां भी जमीन ग्रामसभा में उपलब्ध हो वहां पर मनरेगा पार्क जरूर बनवाएं।इस क्रम में सीडीओ पवन अग्रवाल के साथ-साथ ग्राम प्रधान कमलेश सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






